Listen to this article
अंबाला 17 Jan : हरियाणा के अंबाला में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) ने विख्यात साइंस इंडस्ट्री और उसे जुड़े नामी फर्मों के टैक्स चोरी के गोरख धंधे का खुलासा किया है , मामले में GST विभाग ने 568 कारोबारियों को नोटिस भी जारी करते हुए करोड़ो का जुर्माना लगाने की चर्चा है।
जानकारी के मुताबिक जीएसटी कार्यालय पंचकूला के एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि एक-एक फर्म पर 14 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। इन फर्मों ने बोग्स बिलिंग एवं खरीद फरोख्त करके सरकार से करोड़ों रुपयों का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) ले लिया है। जीएसटी विभाग द्वारा 568 फर्मों का खुलासा किया है, जिन्होंने अरबों रुपयों का आईटीसी सरकार से हासिल किया।