Listen to this article
राहुल मेहता
डेराबसी 17 Jan – पंजाब पुलिस रोपड़ रेंज डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर द्वारा आज नशा मुक्त के खिलाफ मीटिंग का आयोजन किया गया.। मीटिंग डेराबसी मुबारकपुर रोड पर किंग्स होटल पर स्थगित की गई.। इस दौरान डेराबसी हल्का क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज सहित आसपास क्षेत्र के सरपंच भी मौजूद रहे.। डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्रों के थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को नशा मुक्त के खिलाफ सख्त हिदायतें दी.। इस मीटिंग के दौरान जीरकपुर क्षेत्र के डीएसपी जसपिंदर सिंह, डेराबसी के डीएसपी विक्रमजीत सिंह, जीरकपुर थाना प्रभारी जसकनवल सिंह सेखों, बलटाना चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.। उन्होंने बताया कि हम पंजाब से नशा मुक्त करके एक सुंदर ओर स्वच्छ पंजाब बनाना है.।