watch-tv

मोहाली डीसी द्वारा जीरकपुर अंबाला फ्लाईओवर के नीचे बैठे झुग्गी झोपड़ियों वालों के हटाने के आदेश जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी के एंक्रोचमेंट अधिकारी रविंदर पाल सहित अन्य टीम द्वारा लिया गया जायजा

राहुल मेहता

जीरकपुर – जीरकपुर अंबाला फ्लाईओवर के नीचे अपने पक्के अड्डे बनाकर बैठे झुग्गी झोपड़ियों वालों को हटाने के डीसी मोहाली की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.। यह लोग सुबह जीरकपुर की लाइट प्वाइंट पर अपने छोटे छोटे बच्चों से भीख मांगते को मजबूर करते हैं और रात को फ्लाईओवर के नीचे अपने पक्के अड्डे बनाकर वहीं सो जाते हैं और इतना ही नहीं रात को वहां इकट्ठे होकर आपस में शोर मचाते हैं जिससे आमने सामने वाले दुकानदारों और निवासियों द्वारा कई बार इसके बारे में जीरकपुर म्युनिसिपल काउंसिल को बताया जा चुका था पर कुछ दिन पहले चंडीगढ़ दिनभर में फ्लाईओवर के नीचे बैठे लोगों की खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी के एंक्रोचमेंट अधिकारी रविंदर पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ जायजा लिया गया और फ्लाईओवर के नीचे बैठे लोगों को यहां से उठने के लिए कहा गया.। उन्होंने बताया कि बीते दो दिन पहले भी ये लोग आपस में भीड़ गए थे जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे फिर उनको अस्पताल पहुंचाया गया था और जीरकपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.।

Leave a Comment