गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बीबीए की स्टूडेंट ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, फ्रेंड्स को मैसेज भेजा – अब आत्महत्या ही रास्ता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 अप्रैल। लुधियाना के मॉडल टाउन में स्थित गुरु नानक गर्ल कॉलेज में एक बीबीए सेकेंड समेस्टर की स्टूडेंट लड़की ने शकी हालातों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले स्टूडेंट द्वारा अपनी साथी स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा। जिसमें लिखा था कि अब खुदकुशी के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। तुरंत स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधकों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने स्टूडेंट को ढूंढना शुरु किया तो वह एक क्लास रूम में पंखे से चुन्नी के सहारे लटकती मिली। मरने वाली स्टूडेंट की पहचान नीची मंगली की जसप्रीत कौर(19) के रुप में हुई है। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। जानकारी के अनुसार जसप्रीत कौर बीबीए सेकेंड समेस्टर की स्टूडेंट थी। जानकारी देते हुए ऑफिस सुप्रीटेंडेट विजय प्रताप ने कहा कि मृतक छात्रा जसप्रीत कौर (19) का मैसेज जब उसके फ्रेंड्स सर्कल को मोबाइल पर मिला तो उन्होंने उन्हें सूचित किया। जसप्रीत ने अपनी कक्षा की बजाय किसी अन्य विभाग में सुसाइड किया है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला। पुलिस द्वारा जसप्रीत की मोबाइल डिटेल निकाली जा रही है।

Leave a Comment