बीजेपी पर निकाली अखिलेश यादव ने भड़ास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने जौनपुर पहुंचे थे अलिखेश यादव

जनहितैषी, 9 अप्रैल, लखनउ। यूपी के जौनपुर पहुचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकारो से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए वक़्फ संशोधन बिल लेकर आई है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव मे भाजपा साफ हो जाएगी और सपा कि सरकार बनेगी।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बाते पहले हम लोग कहते थे वही बात अब सुप्रीम कोर्ट कह रही है प्रदेश मे क़ानून के नाम कि कोई चीज नहीं रह गई है।अखिलेश यादव खुटहन क्षेत्र निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरजूदेई के स्वर्गीय पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने जौनपुर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का दावा था कि गरीबी को खत्म करेंगे लेकिन उनके राज में गरीब खत्म हो रहे है। उन्होंने पुजारी वाली घटना को याद दिलाया, उन्होंने कहा कि जौनपुर में बैंक डकैती के मामले में अपनी नाकामी को छुपाने के लिए फेक एनकाउंटर किया गया। जब सवाल खड़े हुए तो घटना को बैंलेस करने के​ लिए एक क्षत्रिय की भी जान ले ली।

वक्फ बिल को उन्होंने बीजेपी के नाकामी का पर्दा बताया और कहा कि यह सब रणनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में हमने इस बिल को स्वीकार नहीं किया है।

Leave a Comment