watch-tv

म्यूजिक कंपनी के डायरेक्ट के निवास और प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स महकमे की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेवाड़ी में इस कार्रवाई से कारोबारियों में मचा रहा हड़कंप

रेवाड़ी 16 जनवरी। यहां बेरली खुर्द के सरपंच रिंकू बोस और उनके भाई इंद्रजीत के निवास व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ रेड की। इंद्रजीत जेम्स ट्यूम्स म्यूजिक कंपनी का निदेशक बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स महकमे की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारी वर्ग में भी हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीमों ने गुरूग्राम, रेवाड़ी और बेरली खुर्द में एक साथ दस्तक देते हुए संपत्ति व दस्तावेजों की जांच का कार्य शुरू किया। यह टीमें अभी तक बेरली और रेवाड़ी में जांच कार्य में जुटी हुई है। सुबह लगभग 6 बजे आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्राइवेट टैक्सियों में सुरक्षा कर्मियों के साथ गढ़ी बोलनी रोड स्थित एलीग्रेंट सिटी परिसर के मकान ने 134 और बेरली खुर्द गांव में एक साथ पहुंचे। बीएमजी एलिगेंट सिटी में टीम का नेतृत्व ज्वाइंट डायरेक्टर गौरव बंसल कर रहे थे, जबकि रेड की रूपरेखा चंडीगढ़ डीजी मोनिका भाटिया ने तैयार की थी। एलीगेंट सिटी में मकान नं. 134 की चौथी मंजिल पर सरपंच रिंकू बोस का निवास बताया जा रहा है। गांव में भी दोनों भाइयों के निवास हैं। इन टीमों ने काफी समय तक किसी को रेड की भनक तक नहीं लगने दी। शाम तक दोनों जगह टीमों ने रिकॉर्ड व संपत्ति से संबंधित जानकारी एकत्रित की। इसके साथ ही  एक टीम ने गुरूग्राम में इंद्रजीत के निवास व प्रतिष्ठानों पर भी एक साथ रेड की। आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद व्यापारी वर्ग में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम गांव में पहुंचने के बाद देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।

जानकार सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने जेम टयून्स कंपनी के निदेशक इंद्रजीत बोस के दिल्ली, गुरूग्राम और रेवाड़ी सहित लगभग 20 ठिकानों पर सुबह एक साथ रेड की है। इंद्रजीत के भाई रिंकू बोस बेरली खुर्द गांव के मौजूदा सरपंच हैं। कंपनी का करोड़ों रुपये का कारोबार बताया जा रहा है, जिसमें आयकर के गोलमाल की आशंका से रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इससे पूर्व इंद्रजीत बोस नाम की कंपनी भी चला चुके हैं, जिससे दोनों भाइयों की पहचान ‘बोस’ के रूप में होने लगी थी। सूत्रों के अनुसार इन टीमों ने कुछ दस्तावेज व अन्य सामान भी कब्जे में लिया है, परंतु टीमों ने अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

———–

Leave a Comment