watch-tv

मोहाली में दो नए पुल बनाएगा ग़माडा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगा काम

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़ 16 जनवरी। गमाडा यानि ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी अब शहर में दो नए पुलों का निर्माण करने की योजना बना रहा है। एक पुल का निर्माण गमाडा की ओर से बलौंगी में किया जाएगा। जबकि दूसरे पुल का निर्माण गमाडा नाइपर के पास करेगा।

जानकारी के मुताबिक बलौंगी के पुल के लिए योजना तैयार हो चुकी है और इसका निर्माण कार्य मई में शुरू कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही नाइपर के पास बने टेढ़े पुल की जगह पर एक सीधा नया पुल बनाया जाएगा। बलौंगी से मोहाली को आने वाली सड़क पर नौ करोड़ की लागत से नया पुल बनाया जाएगा। यह पुल वर्ष 2026 मई तक पूरा बना लिया जाएगा। इस पुल का निर्माण इस रोड पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव की वजह से तो किया ही जाएगा साथ ही एयरपोर्ट के पैरलल निकलने वाली रोड के लिए भी किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस पुल से रोजाना करीब पचास हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक का दबाव पुल पर बढ़ चुका है। पुल की हालत भी अब ज्यादा अच्छी नहीं है। वहीं, नाइपर के पास से गुजरने वाला पुल काफी टेढ़ा और कम चौड़ा है। इस वजह से यहां से गुजरने वाला ट्रैफिक काफी धीमा हो जाता है। जिससे अक्सर यहां जाम लग जाता है। इसको देखते हुए गमाडा द्वारा इस पुल को चौड़ा करने और सीधा करने की योजना तैयार की गई है। डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि बलौंगी पुल नीचा है और दोनों तरफ की चार लेन वाली सड़क पुल से ऊंची हैं। बारिश में सारा पानी यहां जमा हो जाता है। जबकि इस पुल से सुबह और शाम को बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं। कोट शहर में दोनों पुलों का निर्माध करने की योजना बनाई जा चुकी है। बलौंगी में बनने वाले पुल का काम मई में शुरू कर दिया जाएगा। इसका बजट भी निर्धारित कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर 67-68 के पास बनने वाले पुल का भी निर्माण करवाया जाएगा।

———–

Leave a Comment