watch-tv

रायबरेली के सरकारी अस्पताल में लगा दी शौचालय में आरओ मशीन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 16 जनवरी, रायबरेली/लखनउ। सरकारी कामकाज की एक और नजीर रायबरेली के जिला अस्पताल में देखने को मिली है जहां शौचालय के भीतर गंदगी में आरओ की मशीन लगा दी गयी है। आर ओ की मशीन ऐसी जगह लगी है जहां गंदगी का अंबार है। शुद्ध पानी पीने के लिए लगवाई गई आरओ की मशीन चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस मशीन को अस्पताल के वार्ड नम्बर 2 व वार्ड नंबर 3 में लगाया गया है । यह मशीन मेडिकल स्टॉफ़ को शुद्ध पानी पीने के किये लगवाई गई है। स्टॉफ नर्स ने आरओ मशीन को लेकर सवाल उठाये हैं।

स्टाफ नर्स का कहना है कि आरओ मशीन उस समय लगाई गयी जब वह डयूटी पर नहीं थी। यदि वह होती तो मशीन लगाने के लिए मना करती। उनका कहना है कि गंदगी में मशीन लगी होने के कारण बहुत से लोग पानी नहीं पियेंगे। उनहोंने तत्कला मशीन की जगह बदलने की अपील की है।

सवाल यही उठता है कि आखिर मशीन को लगाने में इतनी जल्दी क्यों कि गयी। क्या कभी किसी ने आरओ मशीन को शौचालय में लगते देखा है। क्या कोई शौचालय में जाकर पानी पी सकता है। यह सवाल है जिनके उत्तर मिलना बाकी है।

Leave a Comment