watch-tv

साइबर ठगों के निशाने पर पंजाब के बड़े घराने, ओसवाल की तर्ज पर होजरी मालिक के बेटे से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ऐंठें  38 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राजगुरु नगर की महिला से सीबीआई अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दे 47 लाख 30 हजार वसूले

लुधियाना/यूटर्न/16 जनवरी। शातिर साइबर ठगों के निशाने पर पंजाब के बड़े घराने हैं। महानगर में एक बार फिर ओसवाल ग्रुप की तर्ज पर दो लोगों के साथ बड़ी ठगी हो गई।

जानकारी के मुताबिक साउथ सिटी निवासी मनोज पलटा से शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। वह पैरी कार्लो होजरी के मालिक सुरिंदर कुमार पलटा के बेटे हैं। इस मामले में उन्होंने 15 जनवरी को साइबर सैल में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोपी गोविंद टक निवासी लकड़वास-उदयपुर राजस्थान, विकास त्रिवेदी निवासी किदवई नगर-कानपुर, अनिता गढ़वाल मेघदूत नगर-इंदौर पवन निवासी डॉ. मुखर्जी नगर-नई दिल्ली, शाफिया रजा निवासी सीआर एवेन्यू-कोलकाता और राजकुमार निवासी करोल बाग दिल्ली को नामजद किया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने पिछले साल फेसबुक-इंस्टाग्राम के जरिए ट्रेडिंग संबंधी इश्तेहार देखा था। जिसके बाद आरोपियों ने व्हट्सएप के जरिए मैसेज किया था। साथ ही इन्वेस्टमेंट के नाम पर मुझे लालच देकर मेरे साथ 38 लाख 1 हजार 42 रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

दूसरा मामला 15 जनवरी को महानगर के एचआईजी फ्लैट्स, राजगुरु नगर निवासी सुशीला वर्मा पत्नी मदन लाल वर्मा ने दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने नामालूम आरोपी 47 लाख 30 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता महिला के मुताबिक आरोपी ने 7 जनवरी को फोन कॉल करके खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। फिर मुझे डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर मुझसे 47 लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए।

————-

Leave a Comment