जालंधर में पूर्व मंत्री कालिया के घर पर ग्रेनेड-अटैक मामले में सियासी-हमले भी तेज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीनियर आप नेता दीपक बाली ने पलटवार में लगाया बड़ा इल्जाम, केंद्र की शह पर हमले, लॉरेंस गैंग का कनेक्शन !

हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री बिट्‌टू समेत भाजपा व विपक्षी दलों के नेताओं पर सरकार पर लगाए संगीन आरोप

जालंधर, 8 अप्रैल। जाहिर है कि पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर रविवार-सोमवार की रात ग्रेनेड हमले के मामले सियासत गर्मानी ही थी। एक तरफ केंद्रीय राज्यमंत्री नवनीत सिंह बिट्टू सहित कई बीजेपी नेता  कालिया के निवास पर हाल जानने पहुंचे। साथ ही भाजपा समेत विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने इस मुद्दे पर सूबे की आम आदमी पार्टी को घेरते हुए संगीन इलजाम लगाए।

आप का डैमेज-कंट्रोल के साथ पलटवार !

सियासी-जानकारों के मुताबिक मौके की नजाकत को समझते हुए सूबे की आप सरकार ने दोहरी-रणनीति अपनाई। मान सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर लाल भगत के साथ आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता व पर्यटन और संस्कृति मामलों के विभाग के सलाहकारदीपक बाली भी कालिया के निवास पर पहुंचे और उनका हाल जाना। बाद मीडिया से रु-ब-रु होने पर आप नेताओं के तेवर बदल गए। बाली ने केंद्र सरकार पर सीधे निशाना साधते बड़ा इल्जाम जड़ा कि सेंटर द्वारा पंजाब में ग्रेनेड अटैक कराए जा रहे हैं।  साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को केंद्र सपोर्ट कर रहा है। उसने जेल से ही पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी के साथ वीडियो कॉल की। उन्होंने दावा किया कि जालंधर में अटैक की जिम्मेदारी उसने ही ली है। हालांकि मंत्री भगत ने तेवर नरम रखते हुए कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में लाई गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ लोगों को पंजाब में अमन शांति हजम नहीं हो रही है।

————

Leave a Comment