जालंधर : सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर आतंकी हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ई-रिक्शे में बैठकर हमलावर घर पहुंचे, फेंका ग्रेनेड आंगन में फटा, परिजन रहे सुरक्षित, रिक्शा चालक समेत दो आरोपी काबू !

आतंकियों की बढ़ती जुर्रत, पंजाब में पुलिस स्टेशनों-चौकियों के बाद अब नेता ‘टारगेट’ पर !

जालंधर, 8 अप्रैल। विदेश बैठे आतंकी अभी तक पंजाब के बॉर्डर एरिया में पुलिस स्टेशनों-चौकियों पर हमले करा रहे थे। अब उनकी जुर्रत इतनी हो गई कि रविवार रात करीब एक बजे ई-रिक्शा पर सवार होकर आए हमलावरों ने जालंधर में सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक कर दिया। घर के आंगन में गिरे ग्रेनेड से काफी कुछ क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त कालिया समेत उनके परिजन पिछले हिस्से में सो रहे थे, लिहाजा उनका बचाव हो गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रिक्शा चालक समेत दो आरोपियों को काबू कर लिया।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें सरकार ने चार गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हमले के तुरंत बाद घर से बाहर मोर्चे पर आ गए थे। यह हमला शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब एक बजे के बाद किया गया। वहां से महज 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात होती है और करीब 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन तीन भी है। कालिया के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंककर भागे हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है।

फिलहाल तक जांच जारी होने की बात कहकर पुलिस ने कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया। सूत्रों के अनुसार, ई-रिक्शा ड्राइवर शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री कालिया के घर के सामने से होकर पुलिस स्टेशन डिवीजन ती की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर ले लेता है। एक आरोपी ई-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठा, वहां से दोबारा वे शास्त्री मार्केट चौक की तरफ गए। उससे पहले कालिया के घर के बाहर ई-रिक्शा रुकवाया  और वहीं आरोपी ने उतरकर ग्रेनेड जैसा विस्फोटक कालिया के घर के अंदर फेंक और फरार हो गए।

कालिया बोले, लगा ट्रांसफार्मर फटा :

प्राथमिक जांच में पता चला है कि ई-रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन की ओर भागा था और बाइक शास्त्री मार्केट चौक से हाईवे की ओर चली गई। हमले को पूर्व मंत्री कालिया ने कहा कि हमले के वक्त मुझे लगा कि ट्रांसफॉर्मर फटा है। मुझे हमले जैसा अंदेशा नहीं था। साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। घर में पार्टीशन के लिए लगा दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह टूट चुकी थी। घर के अंदर लगे फोटो और अन्य सामान धमक से नीचे गिर गए थे।

सीपी ने दिया नपा-तुला बयान, अभी जांच जारी है :

घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही थे। क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि देर रात कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि पूर्व मंत्री के घर विस्फोट हुआ है। फौरन पुलिस फोरेंसिक टीम लेकर पहुंच गई थी। केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों का रूट खंगाला है। एरिया सिक्योर कर सुरक्षा बढ़ा दी है। यह ग्रेनेड-अटैक  या कुछ और है, इसकी जांच जारी है।

सियासी-हलचल भी हो गई तेज :

पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने बड़ा इलजाम लगाते कहा कि पूर्व मंत्री कालिया के घर पर विस्फोट को पंजाब पुलिस का इंटेलिजेंस की नाकामी बताया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तो दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर पंजाब पुलिस की खुफिया टीम तैनात कर दी है। दिल्ली कांग्रेस की बैठक में जो कुछ हुआ, उसके बारे में मेरे पास खुफिया जानकारी है। जब कालिया के घर पर बम फेंका गया, तब यह खुफिया जानकारी कहां थी? कुछ दिन पहले ही अमृतसर में एक मंदिर के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। अगले दिन जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ। कुल मिलाकर दस से ज्यादा ऐसे ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो चुकी है।

पूर्व विधायक शीतल अंगुराल अपने सुरक्षा दस्ते के साथ मनोरंजन कालिया के घर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हमें डराने की कोशिश है, लेकिन भाजपा नेता डरने वालों में से नहीं हैं। जालंधर बीजेपी के प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि पंजाब में बीजेपी ताकतवर हो रही है। इसी बौखलाहट में ऐसा हो रहा है। वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी ने हमले के बारे में जानकारी ली है। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों को भी केस में शामिल किए जाने का आश्वासन दिया है।

पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में अराजकता की सारी हदें पार हो गई हैं। पुलिस थानों, पूजा स्थलों पर हमले और अंबेडकर प्रमिता तोड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री कालिया के घर हमला हो गया। इन सभी घटनाओं से साफ है कि आप व सीएम मान स्थिति को संभालने में असमर्थ हैं। उको इन घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेकर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में आप के शासन में पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

—————

Leave a Comment