शिकायत लेकर गए किसान संगठन के नुमाइंदों का इलजाम, नहीं मिले आला अफसर, फिर जाम करेंगे फिरोजपुर हाईवे
लुधियाना 14 जनवरी। इंडस्ट्रियल सिटी लुधियाना के नजदीकी गांव हसनपुर में आवारा कुत्तों दने दो मासूम बच्चों को नोंच-नोंचकर मार डाला। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इस मामले में बेपरवाह बने हैं। लिहाजा गांव वाले अब जिम्मेदार अधिकारियों समेत जिला प्रशासन को अदालत में घसीटेंगे।
इंकलाबी केंद्र पंजाब के महासचिव कंवलजी खन्ना, किसान नेता जगरुप सिंह और हसनपुर गांव के समाजसेवी अमनदीप सिंह इस मामले की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने इलजाम लगाया कि शासन-प्रशासन इस मामले में संवेदनहीन बना है। एक हफ्ते के दौरान गांव के दो मासूम बच्चों अर्जुन और हरसुखप्रीत को हड्डारोड़ी के कुत्तों ने मार डाला। दोनों गांव के सरकारी स्कूल में क्रमवार कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थी थे। हरसुखप्रीत सिंह मौत के बाद हाईवे पर धरना दे रहे लोगों को एडीसी कुलप्रीत सिंह ने आश्वासन दिया था कि वह स्वयं मृतक बच्चे के घर आकर ग्रामीणों से मिलेंगे। उनके मुताबिक एडीसी ने पहले तीन बार मिलने का समय दिया, लेकिन वह नहीं पहुंचे। नाराज गांव वालों और किसान नेताओं का कहना है कि जिन अधिकारियों के पास मांगपत्र लेने का समय नहीं है, वे आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान कैसे करेंगे। हड्डारोड़ी के आवारा कुत्तों के झुंड ने अब तक 15 से अधिक लोगों को घायल किया है।
भारतीय किसान यूनियन एकता के राज्य उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह और जिला उपाध्यक्ष जगरूप सिंह हसनपुर ने कहा कि सरकार को इन कुत्तों के आक्रामक व्यवहार की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करनी चाहिए थी। स्थानीय निवासियों का रोष है कि जिला प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। हद ये कि इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ने भी कोई एक्शन नहीं लिया। लिहाजा अब एक बार फिक गांव वाले फिरोजपुर रोड पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज कराने को मजबूर होंगे।
यहां काबिलेजिक्र है अब किसान संगठनों ने मामले को हाईकोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया है। समाजसेवी अमनदीप ने कहा कि वह इस मामले में जिला प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग करेंगे। उनके मुताबिक पिछले तीन महीने में हड्डारोड़ी के खूंखार आवारा कुत्तों के झुंड 15 से अधिक लोगों पर हमला करके घायल कर चुके हैं। जबिक एक हफ्ते में दो मासूम बच्चों को नोच कर उनकी जान भी ले ली। हड्डारोड़ी के इन कुत्तों का खौफ इतना बढ़ गया है कि बच्चों का घरों से बाहर निकलना बंद हो चुका है।