चंडीगढ़ में कार को बचाते हुए बस पलटी, कई सवारियां जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कटरा से दिल्ली जा रही थी बस, 45 से ज्यादा मुसाफिर थे सवार

चंडीगढ़, 7 अप्रैल। यहां रविवार-सोमवार रात करीब तीन बजे यात्रियों से भरी बस पलटने से अफराफरी मच गई। इस हादसे में बस से जा रही कई सवारियां जख्मी हुईं।

जानकारी के मुताबिक यह बस कटरा से दिल्ली जा रही थी, जिसमें करीब 46 यात्री सवारियां थीं। यह हादसा चंडीगढ़ जीरी मंडी चौक के पास हुआ।। घायल सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस ड्राइवर का कहना था कि एक कार अचानक सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगाने से बस पलट गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया। फिर जख्मी मुसाफिरों को अस्पताल पहुंचाया गया।

————

 

 

 

 

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी