watch-tv

भविप ने लोहड़ी पर कन्याओं को शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 13 Jan : भारत विकास परिषद, डेराबस्सी ने कन्याओं को सुशिक्षित व आत्म निर्भर बनाने के संकल्प के साथ लोहड़ी का पवित्र त्योहार मनाया । परिषद के प्रधान सुरिंदर अरोड़ा ने बताया कि भविप के भवन में आयोजित परिवार मिलन प्रोग्राम में अग्नि जलाकर परिषद के सभी मेंबर्स ने कन्याओं की हिफाजत, उन्हें शिक्षित करने और आत्म निर्भर बनाने के लिए शपथ ली। महासचिव हितेंदर मोहन ने बताया कि डेराबस्सी में नवजात कन्याओं को गर्म कपड़ों के अलावा जरुरतमंद परिवारों को कंबल भी दिए ग । इस मौके पूर्व प्रधान सुशील व्यास, सोमनाथ शर्मा, नरेश मल्होत्रा, कैशियर विशाल शर्मा,विजय कालिया, सुनिल समेत बड़ी संख्या में परिवार सहित सदस्य शामिल हुए।

 

 

फोटो सहित : भविप, डेराबस्सी ने लोहड़ी पर कन्याओं को शिक्षित, आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया

Leave a Comment