डेराबस्सी 13 Jan : सेवा भारती ने नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर लोहड़ी का त्यौहार ब मनाया। इसमें सेवा भारती के विभिन्न केदो से स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें गिद्दा, भंगड़ा व नाटक भी था। बतौर चीफ गेस्ट पूर्व विधायक एनके शर्मा शामिल हुए। उन्होंने प्रधान डॉ राजीव गुप्ता के साथ मिलकर नवजात बच्चियों को लोहड़ी की सौगात देकर त्यौहार मनाया । जिन लड़कियों ने अच्छा कार्यक्रम पेश किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा आत्म सुरक्षा के लिए चलाए गए ताइक्वांडो क्लास की मॉक ड्रिल भी पेश की गई। आग जलाकर लोहड़ी की पूजा की गई फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाली बच्चियों को विशेष पुरस्कार दिए गए। इस मौके हरजीत सिंह, अश्विनी जैन, डॉ निधि गुप्ता, पूर्व प्रधान बलदेव गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुशील व्यास, सोमनाथ, बरखा राम डॉ रवीना व पारसी सूरी व शुभलता, टीचर सुखविंदर कौर व टीचर पूजा आदि शामिल थे ।
फोटो सहित : सेवा भारती के स्टूडेंट्स ने नवजात बच्चियों के साथ मनाई लोहड़ी