watch-tv

हाईकोर्ट ने पटियाला नगर निगम चुनाव को लेकर सुनाया अहम फैसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अदालत ने सात वार्डों के चुनाव स्थगित करने के फैसले को किया खारिज, पार्षद लेंगे शपथ

चंडीगढ़ 13 जनवरी। पटियाला नगर निगम चुनाव में सात वार्डों के चुनाव के स्थगित किए जाने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया। अदालत ने इस आदेश को खारिज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक इन वार्डों में जो उम्मीदवार विजयी रहे हैं, वह अब अपने पद की शपथ ले पाएंगे। अदालत ने कहा कि अगर किसी को इस बात ऐतराज है तो वह अपनी याचिका दाखिल कर सकता है। गौरतलब है कि दिसंबर महीने में निकाय चुनाव हुए थे। इस दौरान एक अवमानना की याचिका अदालत में दाखिल हुई थी। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे।

अदालत में सरकार ने कहा था कि सात वार्डों के चुनाव स्थगित कर दिए थे। इसके बाद स्टेट निर्वाचन आयोग ने कहा था कि उनकी तरफ से बाद में चुनाव करवाए जाएंगे। हालांकि यहां पर पहले ही निर्वाचन की प्रक्रिया हो चुकी थी। विजेता उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट तक दिए जा चुके थे। एडवोकेट फैरी सोफत ने कहा कि हमारी तरफ से अदालत को बताया कि चुनाव डैफर करने का अधिकार स्टेट के पास नहीं था। वहां पर चुनाव की प्रक्रिया पहले पूरी हो चुकी है। इसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया है।

पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड है। इनमें से आम आदमी पार्टी ने कुल 43 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस को 4, भाजपा को 4 और शिरोमणि अकाली दल के 2 उम्मीदवार चुनाव जीते थे। जबकि 7 वार्डों के चुनाव मुल्तवी कर दिए । हालांकि आम आदमी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत था। ऐसे में आप की तरफ से मेयर बनाया गया है।

————-

 

Leave a Comment