की बणुं दुनिया दा : पानीपत में दुल्हन शादी के तीन हफ्ते बाद हो गई ‘गायब’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कमरे में हफ्ते भर बंद रहकर बोली, नवरात्रि में बात नहीं करती, मास्क पहन घर से खिसकी

हरियाणा, 6 अप्रैल। यहां पानीपत में नैतिक-पतन की एक गंभीर मिसाल सामने आई है। शादी के महज 24 दिन बाद ही दुल्हन ससुराल से फरार हो गई।

जानकारी के मुताबिक पहले उसने नवरात्र का व्रत खोला, ससुराल वालों को खाना खिलाया और फिर मास्क लगाकर बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई। जब घर में दुल्हन नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। घटना समालखा कस्बे के एक गांव की है। ससुराल वालों को कहना है कि बहू के इस कदम से वो भी हैरान हैं। वह किसी भी तरह से परेशान नहीं लग रही है। उधर, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

उसके पति ने बताया कि वह । उसकी शादी इसी 12 मार्च को पानीपत की ही युवती से हुई थी। 5 अप्रैल को उसकी 23 वर्षीय पत्नी बिना कुछ बताए घर से निकल गई। परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। जब उन्होंने उसके घर पर पूछताछ की तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं मिली।

पुलिस के मुताबिक युवती की तलाश जारी है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे तलाश किया जा रहा है। उसके मायके वालों से भी बातचीत की गई है।

————–

 

 

 

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —