पलवल में लावारिस पड़े बिजलीघर के गोदाम में वारदात को दिया अंजाम, सात लाख का नुकसान
पलवल 13 जनवरी। हरियाणा में कानून-व्यवस्था लचर होती जा रही है, ऐसे में बेखौफ चोर जिले के हथीन उपमंडल के बिजली बोर्ड कार्यालय में बड़ी वारदात को अंजाम दे गए। चोर गोदाम से साढ़े सात लाख रुपए कीमत वाले 24 जले हुए ट्रांसफार्मर ही उठा ले गए।
हैरानी की बात यह है कि गोदाम में कोई चौकीदार मौजूद नहीं था। लिहाजा चोरों ने इत्मीनाम से वारदात को अंजाम दिया और ट्रांसफार्मर लादकर ले गए। घटना का पता तब चला जब सुबह बिजली कर्मियों ने गोदाम में जाकर देखा तो वहां रखे सभी ट्रांसफार्मर गायब थे। कर्मचारियों ने तुरंत अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच की और पुष्टि की कि ट्रांसफार्मर चोरी हो गए हैं।
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर भगवान सिंह ने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार बिजली बोर्ड के एसडीओ की शिकायत के आधार पर 12 जनवरी की देर शाम को मामला दर्ज कर लिया गया। चोरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। यह घटना बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
———-