पंजाब की इंस्टाक्वीन कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड पर करवा चुकी पर्चा, कस्टडी में अधिकारियों से बात करवाने के लिए गिड़गिड़ाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 6 अप्रैल। पंजाब के बठिंडा में हेरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी हेड कॉन्स्टेबल इंस्टाक्वीन अमनदीप कौर के मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। 2 अप्रैल को जब अमनदीप कौर पकड़ी गई, तब से वह कई बार बड़े पुलिस अधिकारियों से बात करवाने के लिए गिड़गिड़ा चुकी है। अमनदीप का दावा है कि साजिश के तहत उसे झूठा फंसाया गया है। अमनदीप पर महिला गुरमीत कौर ने आरोप लगाया कि लव मैरिज के बाद वह अपने पति पर भी पर्चा करवा चुकी है। पुलिस की टीम ने उसकी बठिंडा के विराट ग्रीन स्थित कोठी नंबर-168 की तलाशी ली है। पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त रखा है। पुलिस का कहना है कि यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि अंदर से भी कोठी काफी लग्जरी है। सनबाथ के लिए महंगी कुर्सियां लगी हैं। कीमती बेड और महंगे परफ्यूम मिले हैं। हालांकि, ये गिफ्टेड हैं या हेरोइन की कमाई से खरीदे हैं, इसकी जांच की जा रही है।

प्रापर्टियों की जानकारी मिली, साथी भी नामजद

बठिंडा के डीएसपी हरवंस सिंह ने बताया कि 1 दिन की रिमांड में अमनदीप कौर की प्रॉपर्टी और गाड़ियों के बारे में पता चला है। इसलिए और जानकारी जुटाने के लिए रिमांड बढ़वाया गया है। इसकी सारी प्रापर्टियों की जांच के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को लिखा गया है, ताकि पता चल सके कि कंस्ट्रक्शन लीगल है या नहीं। दूसरा ये भी पता लगाया जा रहा है कि प्रापर्टियों किसके नाम पर रजिस्टर हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विराट ग्रीन की कोठी अमनदीप कौर के ही नाम पर है या किसी अन्य। इसी तरह गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन का पता लगाने के लिए आरटीओ को लिखा गया है।

Leave a Comment