watch-tv

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर संपूर्ण सुंदरकाड आयोजित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्री रामतलाई पर सुंदरकांड पाठ में ठंड में भी जुटे श्रद्धालु

डेराबस्सी 12 Jan : “श्री राम लला जी की श्री अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा” की पहली वर्षगांठ “प्रतिष्ठा द्वादशी” पर प्राचीन श्री राम तलाई बस स्टैंड पर संपूर्ण सुंदरकांड के पाठ का आयोजन शनिवार शाम को किया गया। हर महीने के शनिवार पर नौंवें सुंदरकांड में ठंड दौरान भी शहर से महिलाओं सहित श्रद्धालु जुटे। आयोजक प्राचीन श्री राम तलाई सौंदर्यीकरण समिति, डेराबस्सी के प्रधान सुशील व्यास ने बताया कि इस बार समाजसेवी श्रीमती सुदेश चढ्डा समेत परिवार बतौर यजमान हाजिर हुआ। इन्होंने सुंदरकांड के साथ-साथ पूजा अर्चना में भी हिस्सा लिया जबकि लड्डुओं का प्रसाद भी भेंट किया गया। इस सुंदरकांड के पाठ में 108 लोग पूरी तरह शामिल रहे। समिति के चेयरमैन नरेश उपनेजा, वाइस चेयरमैन मेहर चंद, वरिष्ठ उप प्रधान आरडी शास्त्री, उप प्रधानों में राकेश अचिंत, सरदार सिंह सैनी, अमरीश भल्ला, उपेश बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिन तुषार कौशिक और उपसचिव संजीव थम्मन व रजनीश शर्मा भी हाजिर थे।

 

फोटो सहित  : श्रीराम तलाई में ठंड दौरान सुंदरकांड पाठ में जुटे श्रद्धालु

Leave a Comment