लोहागढ़ स्कूल का आठवीं कक्षा का नतीजा शानदार रहा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 06 April : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित किए गए आठवीं कक्षा के नतीजे में पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहागढ़ के विद्यार्थियों का नतीजा शानदार रहा। स्कूल की विद्यार्थी मोनिका यादव बेटी रामदास ने 93.5% अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया, शिवानी कुमारी बेटी रविकांत तिवारी ने 90.6% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया और निशा पुत्री राहुल ने 90.5% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही स्कूल के एक विद्यार्थी आदित्य कुमार तिवारी ने 90.2% अंक प्राप्त करके साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बिंदु पुरी ने बताया कि यह नतीजा जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी श्रीमती गिन्नी दुग्गल जी से मिली अगुवाई और हौसला अफजाई के तहत ही संभव हो सका है।

शानदार नतीजे के लिए उन्होंने कक्षा इंचार्ज, विषय अध्यापक और समूह स्टाफ को बधाई दी और उन्होंने विद्यार्थियों को अगली कक्षा में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी