जानकारी मिलने पर अंबाला से सीएनजी की एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति
कुरुक्षेत्र 12 जनवरी। यहां शाहबाद में एक पैट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक होने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। पैट्रोल पंप के आसपास हजारों दुकानें और आवासीय क्षेत्र होने के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई थी।
बताते हैं कि सूचना मिलते ही अंबाला से सीएनजी गैस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अंबाला से पहुंचे अधिकारी सुमित ने बताया कि सेफ्टी वॉल के ओवरफ्लो होने के कारण गैस लीक हुई थी। उन्होंने कहा कि टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गैस लीकेज को बंद कर दिया। सेफ्टी वॉल में मौजूद गैस को नियंत्रित तरीके से निकाला गया। अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर लगातार नजर रखे रहे।
गैस लीक की घटना से आसपास के निवासियों में दहशत का माहौल था, लेकिन स्थिति पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। हालांकि समय रहते विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।
————