watch-tv

लॉ एंड ऑर्डर की हालत दर्दनीय, अब सरेआम आढ़ती की गोलियां मारकर हत्या, आतंकी का पड़ोसी था मृतक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में अपनी चिंता छोड़ कानून व्यवस्था की चिंता में करने लगे लोग

पंजाब 12 जनवरी। पंजाब में लगातार क्राइम इतना बढ़ रहा है कि अब लोगों द्वारा खुद की चिंता छोड़ कानून व्यवस्था की चिंता करनी शुरु कर दी गई है। लोगों का कहना है कि राज्य के लॉ एंड ऑर्डर की दर्दनीय स्थिति देखी नहीं जा रही। लेकिन लगातार खराब होती कानून व्यवस्था के बावजूद पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस इसे संभाल नहीं पा रही। अब तरनतारन में बाइक सवार बदमाशों ने घर के बहार खड़े आढ़ती को सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक आढ़ती आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के पड़ोसी था। मृतक की पहचान तरनतारन के गांव हरिके के रहने वाले राम गोपाल के रूप में हुई है। जिसकी लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। जांच के लिए घटना स्थल पर तरनतारन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मारा गया व्यक्ति पेशे से आढ़ती था। रविवार सुबह जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तो बाइक सवार आरोपियों ने उसे गोलियां मार दी।

आरोपियों ने गोपाल को मारी चार गोलियां

घटना के वक्त दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनों बाइक सवारों ने आते ही बिना किसी डर के गोलीबारी शुरू कर दी। आरोपी ने पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं। एक गोली राम गोपाल के कंधे में लगी और बाकी शरीर के अन्य हिस्से पर। मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार चीनू ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में गुरु नानक देव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजयराज सिंह, डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, डीएसपी पट्टी गुरकृपाल सिंह और हरिके पत्तन प्रभारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में पुलिस रंजिश और फिरौती एंगल पर जांच कर रही है।

Leave a Comment