watch-tv

हरियाणा में ‘राम-भरोसे’ कानून-व्यवस्था, करनाल में सिक्योरिटी गार्ड को चाकू मारकर लूटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लिफ्ट मांगकर बैठते ही गर्दन पर चाकू लगाया, सुनसान जगह पर ले जाकर बाइक छीनी

करनाल 12 जनवरी। यहां काछवा रोड पर पश्चिमी यमुना नहर के पास एक युवक से लिफ्ट लेकर लूटपाट कर ली गई। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार् युवक की छाती, पैर और हाथ पर चार बार चाकू से वार किए और उसे नशीला पदार्थ सुंघा बाइक छीनकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक होश में आने पर पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों को फोन किया। जिसके बाद दोस्त उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। गोंडर गांव निवासी संदीप ने बताया कि अशोक उसका चचेरा भाई है। वह फिलहाल कैथल पुल के पास बालाजी कॉलोनी में रहता है। कई सालों से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा है। शनिवार को रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर की तरफ जा रहा था।

इस दौरान जब वह माल रोड पर रेस्ट हाउस में पास पहुंचा तो मुंह पर मफलर बांधे एक शख्स ने उसे लिफ्ट के लिए हाथ दिया। जिसके बाद अशोक ने बाइक रोककर उसे लिफ्ट दे दी। इस दौरान जैसे ही रामनगर का पुल पार किया तो बदमाश ने पीछे से चाकू अर्जुन की गर्दन पर लगा दिया। अशोक ने डर के मारे बदमाश के कहने पर अपनी बाइक काछवा रोड पर नहर की पटरी पर ले गया। जहां पर एक और बदमाश मौजूद था। इस दौरान उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास जो सामान है उसे हमें दे। जैसे ही बदमाशों ने बैग की तलाशी लेनी शुरू की तो उसने अपना फोन झाड़ियों में फेंक दिया।

जब बदमाश उसका बैग चेक रहे थे तो उसमें सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी थी, जिसे देखकर बदमाश डर गए और अशोक पर पहले छाती, फिर हाथ व पैर पर चार बार चाकू से वॉर किया और रुमाल से अशोक को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गया और उसकी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

—————-

Leave a Comment