सिरसा की महिला के पति से मिलकर बनाया नेटवर्क, करोड़ों की मालकिन
पंजाब 5 अप्रैल। बठिंडा में थार से हेरोइन के साथ पकड़ी गई भुच्चो मंडी की लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को रिमांड के दौरान भी हाई फैसिलिटी मिल रही है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कोर्ट में पेशी के दौरान महिला की ली गई तस्वीरें खुद बया कर रही है। पुलिस जब भी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करती है, तो उसकी अंगूठियां, घड़ी व बैल्ट तक उतरवा दी जाती है। यह अक्सर ही पंजाब के हर थाने में देखने को मिलता है। लेकिन महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसके हाथ में कीमती घड़ी और अंगूठियां पहले की तरह ही पहनी हुई थी। जिससे साफ जाहिर है कि उसे पुलिस द्वारा अच्छी सुविधाएं दी जा रही है। चर्चा है कि महिला मुलाजिम होने के चलते उसे यह सुविधा मिल रही है।
हरियाणा का कनेक्शन आया सामने
अमनदीप कौर का हरियाणा कनेक्शन भी सामने आया है। लेडी कॉन्स्टेबल के साथ रह रहे बलविंदर उर्फ सोनू की शादी सिरसा में हुई है। सिरसा के खैरपुर रह रही उसकी पत्नी का आरोप है कि अमनदीप कौर ने उसे पीटकर घर से निकाला है। दोनों ने मिलकर उसे पीटा और बेटियों के साथ घर से निकालकर घर को बेच भी दिया। इसके बदले में उसने बठिंडा के विराट ग्रीन में आलीशान कोठी बनाई है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए है। सिरसा में ही उसके पति ने हेरोइन बेचने का पूरा नेटवर्क बना रखा है। अमनदीप हेरोइन लाती थी जिसे बलविंदर पुड़िया बनाकर बेचता था। जिस बुलेट मोटरसाइकिल को वह चलाता है, उस पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा है।
दो बार अरेस्ट हुए दोनों
लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर और उसका साथी बलविंदर उर्फ सोनू पहले भी दो बार अरेस्ट हो चुके हैं। 2022 में पहली बार फिनाइल पीकर एसएसपी ऑफिस के सामने हंगामा करने पर लेडी कॉन्स्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले महिला गुरमीत कौर को पीटने के बाद महिला ने फिनाइल पीकर सुसाइड की कोशिश की तब भी पुलिस ने दोनों को पर्चा दर्ज कर गिरफ्तार किया था।