पंजाब में एक हजार किलोमीटर लंबी लिंक सड़कें बनेंगी, सरकार ने जारी किया टेंडर, 5 साल का रखरखाव कांट्रेक्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 5 अप्रैल। पंजाब सरकार ने खस्ताहाल लिंक सड़कों पर फोकस किया है। 1000 किलोमीटर सड़कें बनाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। पहली बार सड़कों के लिए पांच साल तक रखरखाव का ठेका होगा। ताकि सड़क टूटने पर तुरंत मरम्मत की जा सके। पहले यह एक साल के लिए होता था। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट में सड़कों के लिए उचित फंड रखने का भी फैसला किया था। जानकारी के मुताबिक 21 मार्च से 28 मार्च तक चले विधानसभा सेशन में भी लिंक सड़कों की खस्ताहाल का मुद्दा उठा था। उस समय सरकार की दलील थी कि ग्रामीण एरिया की लिंक सड़कों का काम आरडीएफ की राशि केंद्र सरकार से न मिलने की वजह से रुका हुआ।सरकार नॉबार्ड से कर्ज लेकर सड़कें बनाने जा रही हैं। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा बजट में भी सड़कों व अन्य चीजों का प्रावधान किया गया था।

5 शहरों की सड़कें सुधरेगी

सरकार इस तरह से सड़कों को सुधारने की प्लानिंग कर रही है कि इस साल के अंत तक सारी सड़कों बनाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से अमृतसर, जालंधर, मोहाली, लुधियाना और पटियाला में वर्ल्ड क्लास रोड बनाने का फैसला लिया है। इस एरिया में कुछ सड़कों को चुना गया है। जहां पर यह काम होगा। यह पर रोड सेफ्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर तय होगा।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी