अली
लालडू 10,जनवरी : स्थानीय पुलिस ने शादी का झांसा देकर 35 वर्षीय एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में अंबाला निवासी एक युवक और उसकी सहयोगी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने से 2 दिन पहले ही आरोपी भारत छोड़कर विदेश जा पहुंचा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक डेराबस्सी नगर परिषद के तहत रहने वाली 35 वर्षीय एक युवती द्वारा दी गई शिकायत में उसने बताया है कि नवदीप सिंह पुत्र हरविंदर सिंह वासी न्यू हरमिलाप नगर अंबाला शहर के साथ वह डेढ़ साल से संपर्क में थी। नवदीप ने उसे अपनी मां से भी मिलवाया और उसे विवाह का झांसा देता रहा। विवाह कराने की आड़ में ही उसने उसको दुष्कर्म का शिकार बनाया और अब वह और उसका परिवार विवाह से भी मुकर रहा है। थाना प्रभारी आकाशदीप शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 9 जनवरी को दुष्कर्म के आरोप में नवदीप सिंह और उसकी सहयोगी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि आरोपी केस दर्ज होने से दो दिन पहले विदेश भी निकल गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।