watch-tv

पंजाब राजनीती को बड़ा झटका आप पार्टी के जिंदादिल एवं दबंग विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 Jan : हल्का वेस्ट से आप विधायक और स्थानीय लोकल बॉडी कमेटी के पंजाब चेयरमैन गुरप्रीत गोगी की देर रात गोली लगने से मौत हो गई , घटना के समय विधायक अपने घर में ही मौजूद थे , जानकारी अनुसार गोली उनके सिर में लगी जिसके बाद उन्हें इलाज हेतु डीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया , चर्चा अनुसार गोली सिर में लगने के कारण विधायक गोगी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड चुके थे , हलांकि गोली चलने के कारणों की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है लेकिन जिन्दा दिल विधायक गुरप्रीत गोगी की यूँ आकस्मिक मौत से सारा समाज हैरान एवं स्तब्ध हो गया है जानकारी अनुसार घटना देर रात करीब ११:३० बजे की है, हलांकि घटना से पूर्व , विधायक गोगी के रात १० बजे तक अपने दोस्तों एवं समाज के अन्य लोगों से बातचीत करने की बात कही जा रही है

 

निगम चुनाव में पत्नी की हार से मायूस थे गोगी

विधायक गोगी 21 Dec को हुए लुधियाना निगम चुनावों में पत्नी की हार से काफी मायूस थे, उन्होंने अपने नजदीकियों से इस बात का जिक्र भी किया था लेकिन उनकी इस प्रकार मौत ने हर किसी को चौंका दिया है

 

नीव पत्थर तोड़ने से विश्व भर में चर्चा में आए थे विधायक गोगी

विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा बूढ़े नाले पर लगा अपना नीव पत्थर तोड़ने के चलते देश दुनिया की मिडिया सुर्ख़ियों में छाए रहे वही लम्बे समय तक कांग्रेस में रहे गोगी ने PSICD के चेयरमैन स्वरूप लुधियाना सहित पंजाब के विभिन्न शहरों के फोकल पॉइंटों की सड़कों के रिनिर्माण को लेकर पंजाब इंडस्ट्री के चहेते नेता स्वरूप जाने जाते थे, उनकी मौत के साथ पंजाब राजनीती को कभी ना पूरी होने वाली क्षति हुई है !

 

Leave a Comment