Listen to this article
रिपोर्टर लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 8 जनवरी : पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट प्रितपाल सिंह मिगलानी को प्रबंधक कमेटी बार काउंसल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट का कोप्टड मेंबर नॉमिनेटेड नियुक्त किया गया! यह नियुक्ति फॉर्मर चेयरमैन सी एम मुंजाल मेंबर ऑफ बार काउंसल पंजाब एण्ड हरियाणा के रिकमेंड करने पर की गई है! प्रितपाल सिंह मिगलानी 12 साल से पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट में पूरी मेहनत और लगन के साथ इंडिपेंडेंट प्रेक्टिस कर रहे हैं!