बड़ी चुनौती, 14 अप्रैल को पीएम मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, कैसे सुरक्षा-प्रबंध दुरुस्त करेगा प्रशासन ?
हिसार 3 अप्रैल। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके दौरे में सिर्फ 11 दिन बाकी हैं, लेकिन एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव घूम रहे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बनाई गई चहारदीवारी भी अधूरी पड़ी है।
जानकारी के मुताबिक उड़ान सेवा के लिए अभी तक ना तो फ्लाइट का शेड्यूल तैयार किया गया है और ना ही किराया फाइनल किया जा सका है। यहां बताते चलें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के साथ ही नए टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान वह रैली को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि 7200 एकड़ में फैले एयरपोर्ट परिसर से वन्य जीवों को पकड़ने के लिए वन्य जीव प्राणी विभाग की जिम्मदारी लगाई गई थी। हालांकि विभाग सिर्फ 2 से 3 नीलगाय ही पकड़ सका।
अधिकारियों के मुताबिक वे इतने बड़े एरिया से वह वन्य जीव नहीं पकड़ सकते। इस कार्य के लिए जिन संसाधनों की जरूरत होती है, वे उनके पास नहीं हैं। यह कार्य किसी निजी एजेंसी से करवाा जाए। अगर उन्हें बजट उपलब्ध करा दिया जाता है तो एयरपोर्ट परिसर से जंगली जानवरों को बाहर निकलवा देंगे। विभाग के अनुसार एयरपोर्ट परिसर में नील गाय, जंगली सूअर, गीदड़ व कुत्ते मौजूद हैं। ये वन्य जीव उड़ान सेवा में बाधा के साथ हादसे का कारण बन सकते हैं।
दरअसल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर बनाई चहारदीवारी भी इन वन्य जीवों को एयरपोर्ट परिसर में घुसने से नहीं रोक पा रही है। ये वन्य जीव चहारदीवारी के नीचे मिट्टी खोदकर आसानी से परिसर में घुस रहे हैं। यह चहारदीवारी करीब 14 किलोमीटर लंबी है तो ऐसे में इस कार्य को पूरा करने में कम से कम दो से तीन माह का समय लगेगा।
————