दुखद : इकलौते बेटे थे सिद्धार्थ, दस दिन पहले हुई थी सगाई हुई, 2 नवंबर को होनी थी शादी, बीती रात हो गया हादसा
हरियाणा, 3 अप्रैल। गुजरात के जामनगर में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। जिसमें हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक महज 28 साल के पायलट सिद्धार्थ की 23 मार्च को ही सगाई हुई थी। वह परिवार में इकलौते बेटे थे। वह 31 मार्च को रेवाड़ी से छुट्टी काटकर जामनगर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे। जब इस दुर्घटना की सूचना मिली तो रेवाड़ी में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार सुबह उनकी पार्थिव देह रेवाड़ी के सेक्टर-18 में पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भालखी-माजरा ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शहीद लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के मामा के लड़के सचिन यादव ने बताया है कि 2 अप्रैल की रात फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ रूटीन सॉर्टी के लिए जगुआर विमान लेकर निकले थे। उनके साथ अन्य साथी भी था। इसी दौरान जगुआर में कुछ तकनीकी खराबी आई। इसके बाद अपनी जान की परवाह किए बगैर सिद्धार्थ ने साथी को इजेक्ट कराया और विमान कहीं घनी आबादी में ना गिरे, लिहाजा वह विमान को खाली जगह में ले गए, और वीरगति को प्राप्त हुए।
सिद्धार्थ के परदादा बंगाल इंजीनियर्स में कार्यरत थे, जो ब्रिटिशर्स के अंडर में आता था। सिद्धार्थ के दादा पैरा मिलिट्री फोर्सेस में थे। इसके बाद इनके पिता भी एयरफोर्स में रहे। यह चौथी पीढ़ी थी, जो सेना में सेवाएं दे रही थी। इसी साल 2 नवंबर को सिद्धार्थ की शादी होने वाली थी।
————