पानीपत में सो रहे परिवार पर छत गिरी, मां-बेटे समेत पांच लोग हो गए जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मौके पर दौड़कर आए पड़ोसियों ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया

पानीपत 9 जनवरी। यहां एक घर में सो रहे परिवार पर अचानक छत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। छत गिरने से मलबे के नीचे पांच लोग दबकर जख्मी हो गए। जबकि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी जाग गए और मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद पड़ोसियों ने बचाव कार्य शुरू किया। समय रहते सभी जख्मियों को मलबे के नीचे से बाहर निकाल लिया गया। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान सुषमा (45), सुमन (38), नीरज (19), स्वाति (21) के रूप में हुई है। हादसे में उनकी रिऐश्तेदार मौसेरी माफी (13) भी घायल हो गई। हादसे में दौरान सुषमा के सिर में चोट आई।
परिवार के सदस्य सुरजीत ने बताया कि यह मकान करीब 40 साल पुराना है। मकान मालिक संजय पेशे से किसान हैं। बीती रात हुए हादसे की वजह छत पर लगा लोहे का गाटर दीवार में अपनी जगह से बाहर निकल आना था। संजय की साली की बेटी माफ़ी सर्दियों की छुट्टियों में कैथल से घर आई हुई थी, वह 10वीं की छात्रा है। घर के बुजुर्ग महाबीर ने बताया कि बेटा नीरज, उसकी मां और उसकी तीन बहनें कमरे में सो रही थीं, अचानक छत गिर गई। पड़ोसियों ने आकर परिवार के सदस्यों को बाहर निकालने में मदद की।
महाबीर के मुताबिक एक महीने पहले घर में उनकी बेटी की शादी थी। उस दौरान इस छत समेत घर के कई हिस्सों की मरम्मत करवाई गई थी। मकान मालिक संजय ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, घर में 6 सदस्य हैं। वह अपनी खेतीबाड़ी से उनका भरण-पोषण कर रहा है। अब भले ही घर की छत गिर गई हो, लेकिन हालत ऐसी है कि वह फिर से उसी घर में सोने को मजबूर है।
———–

Leave a Comment