समाजसेवी पूर्व सरपंच सीता रानी को सभी वर्गों के लोगों ने दी नमित श्रद्धांजलि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लालडू  03 April :  मंडी की भूतपूर्व सरपंच एवं समाजसेवी श्रीमती सीता रानी के अंतिम भोग का आयोजन स्थानीय दुर्गा देवी मंदिर में किया गया। उनकी अंतिम अरदास दौरान विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक समेत सभी वर्गों से आए लोगों ने दिवंगत सीता रानी को नमित श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि परिवार की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति में सीता रानी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

समाजसेवी सीता रानी का 22 मार्च को बीमारीवश निधन हो गया था। शोक समारोह में उनकी समाज सेवा के अलावा सरपंच कार्यकाल दौरान लालडू मंडी में कराए विकास कार्यों को भी याद किया गया। उनके बेटे ललित वलेचा की पगड़ी रस्म से पहले एमएलए कुलजीत रंधावा, कांग्रेस हलका इंचार्ज दीपइंदर ढिल्लों, भाजपा के हलका इंचार्ज संजीव खन्ना, भाजपा नेता मनप्रीत बनी संधू, पवन धीमान, रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. दलेर मुल्तानी, नगर परिषद प्रधान सतीश राणा, बहावलपुर कमेटी लालड़ू मंडी के चेयरमैन देवराज नारंग ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इसे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर प्रेस क्लब सबडिवीजन डेराबस्सी अध्यक्ष मनोज राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार राजबीर राणा, प्रेस फोटोग्राफर विद्या सागर, पत्रकार चंद्रपाल अत्री, अकाली नेता रघुबीर जुनेजा, एडवोकेट अनमोल सिंह, पूर्व सरपंच गुलजार सिंह, मार्केट कमेटी डेराबस्सी के पूर्व चेयरमैन सुरिंदर ज्योली भी उपस्थित थे और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। समारोह के अंत में ललित वलेचा और पूरे परिवार ने अपने दुख में शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी