watch-tv

नए उद्योगों के लिए सिंगल विंडो पूरी तरह लागू हो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

डेराबस्सी 08 Jan :  इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक प्रधान विजय मित्तल की अध्यक्षता में एलेंजर्स मेडिकेल सिस्टम्स में हुई। एसोसिएशन के महासचिव राकेश रतन अग्रवाल ने बताया कि चंडीगढ़ की तर्ज पर डेराबस्सी में अलग अलग लोकेशंस पर ईडब्ल्यूएस(इकॉनोमिक वीकर सेक्शन) श्रेणी का करीब 5 हजार वर्कर्स के लिए वन रुम हाउसिंग प्रोजेक्ट आने चाहिएं। इनका मालिकाना हक चाहे न मिले परंतु यह मकान पर रेंट पर ही उपलब्ध हो जाएं।

उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान तो है परंतु इफेक्टिव नहीं। मास्टर प्लान देखकर इंडस्ट्री लगाने वाले को इंडस्ट्रीयल बेल्ट के बावजूद आसानी से सीएलयू नहीं मिलता। नए उद्योगों के लिए निवेश तभी होगा जब सिंगल विंडो पूरी तरह लागू हो8गा। इसके अलावा ट्रक यूनियंस को भी ट्रांसपोर्ट की तर्ज पर अपने मालभाड़े तय करने चाहिए। अंत में विजय मित्तल ने बताया कि डेराबस्सी से करीब 40 हजार कर्मी ईएसआई के माध्यम से इंश्योर्ड हैं परंतु उनके लिए ईएसआई अस्पताल बहुत जरुरी हो गया है। उन्होंने दो नए सबस्टेशंस मंजूर करने के लिए और डेराबस्सी हलके में 100 बेड का ईएसआई हॉस्पिटल मंजूर करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया।

Leave a Comment