डेराबस्सी 08 Jan : अंबाला कालका रेलमार्ग पर डेराबस्सी इस्सापुर रेलवे फाटक के नजदीक एक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर एक युवक खुदकशी कर ली। उसकी शिनाख्त 27 साल गुरप्यार सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह वासी मीरपुर–मुबारिकपुर के तौर पर हुई है। बताया गया है कि वे काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान रहता था। रेलवे पुलिस घग्गर स्टेशन ने बुधवार को बॉडी पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दी।
जानकारी बीती रात करीब नौ बजे हुआ। जीआरपी इंचार्ज गुरजिंदर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला से चंडीगढ़ की ओर जा रही रही थी। उसके ड्राइवर ने रिपोर्ट किया है कि युवक ने अंधेरे में अचानक के आगे कूदने की कोशिश की परंतु ट्रेन ने उठाकर ट्रैक से बाहर फेंक दिया। उसका चेहरा व खोपड़ी बुरी क्षतविक्षप्त हो गए। उसकी बहन ने बताया कि गुरप्यार छोटी मोटी ड्राइवरी करता था। उसकी मां भी ट्रेन हादसे में मारी गई थी जबकि पिता बचपन में ही गुजर गए थे। बहन के बयान पर पुलिस ने बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई की है।