watch-tv

मेयर की दौड़ में लुधियाना वैस्ट की सबसे ज्यादा रसूखदार और धनवान महिला कौंसलर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बाकी विस हल्कों के आप विधायक भी मेयर पद को लेकर जोड़तोड़ में जुटे

लुधियाना 8 जनवरी। भले ही जालंधर में मेयर चुनने का फैसला हो गया, जबकि फिलहाल तक लुधियाना में सस्पेंस बरकरार है। यहां मेयर की सीट महिला कौंसलर के लिए रिजर्व कर दी गई, लेकिन बहुमत से थोड़ी दूर रही आम आदमी पार्टी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोल सकी।
फिर भी शहरी सीटों से आप विधायक अपना मेयर बनाने की कवायद में जुटे हैं। दिलचस्प हालात यह हैं कि लुधियाना वैस्ट हल्के से जीती आप की कई कौंसलर रसूख, पैसे और पहुंच के मामले में सबसे ज्यादा मजबूत हैं। चर्चाओं के मुताबिक इस हल्के की एक कौंसलर सियासी तौर पर सबसे वरिष्ठ हैं। वहीं एक कौंसलर काफी धनवान मानी जाती हैं। इसी तरह एक और कौंसलर की सियासी पहुंच अच्छी खासी बताई जाती है।
दूसरी तरफ लुधियाना नॉर्थ, सेंट्रल और आत्म नगर हल्कों के आप विधायक भी अपने ही विधानसभा क्षेत्र से ही मेयर बनवाने की जुगत में लगे हैं। जाहिरतौर पर जिस हल्के से महिला कौंसलर को मेयर बनाया जाएगा, उसी एरिया के विधायक की नगर निगम की सियासत में मजबूत पकड़ बनेगी।

विपक्षी दलों से किसी कौंसलर
की भी लग सकती है लॉटरी !
नगर निगम में अभी तक बहुमत से दूर आप के विधायक दूसरी पार्टियों के कौंसलरों को लगातार साथ लाने की कोशिश में लगे हैं। आपसी मुकाबले के चलते आप के विधायक विपक्षी दल की किसी कौंसलर को भी मेयर बनाने का प्रस्ताव रख सकते हैं। जाहिर तौर पर ऐसे में किसी विपक्षी कौंसलर की भी लॉटरी लग सकती है।
————

Leave a Comment