साहनेवाल एरिया में गर्ग एक्रेलिक कंपनी के डिप्टी जीएम से नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कार, दो फोन छीने
लुधियाना 8 जनवरी। जिले में कानून-व्यवस्था लचर हो चुकी है और बेखौफ बदमाश, चोर-ठग वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। खासकर उनके निशाने पर कारोबारी है। ताजा लूट का मामला साहनेवाल एरिया से सामने आया। जहां गर्ग एक्रेलिक कंपनी के डिप्टी जीएम को बाइक सवार बदमाशों ने बहाने से रोका। फिर फायर कर पिस्तौल की नोक पर उनकी ब्रिजा कार और दो कीमती फोन लूटकर फरार हो गए। दो दिन पहले शहर के इंडस्ट्रियल एरिया ग्यासपुरा ने एक फैक्ट्री के ताले तोड़कर 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। जबकि महानगर की प्रमुख एक्सपोर्ट कंपनी के सीईओ ने साइबर ठगी कर महत्वपूर्ण डेटा चोरी करने के साथ लाखों की फिरौती मांगने के लिए फर्जी ई-मेल अकाउंट तक खोल लिया था।
कार लूटने वाले बाइक छोड़ गए :
करीब चालीस साल से साहनेवाल में रहने वाले दिलीप कुमार सिंहे मूलरुप से यूपी के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वह गर्ग एक्रेलिक कंपनी में बतौर डिप्टी जीएम काम करते हैं। रुटीन में वह घर से कार द्वारा बद्दी स्थित हैड आफिस ड्यूटी पर जाते हैं। सुबह कोहरे के दौरान वह अपनी ब्रिजा कार ड्राइव कर ड्यूटी के लिए निकले तो डेहलों रोड पर सत्संग भवन के पास बाइक सवार तीन युवकों ने बहाने से उनको रोका। सर्दी में उनके मुंह पर कपड़ा बंधा होने के कारण शक नहीं हो सका। कोई अपनी कंपनी का मुलाजिम जानकर कार रोकी तो उन्होंने पिस्तौल निकालकर धमकाया, फिर फायर कर दिया। फिर उनके दो कीमती मोबाइल फोन छीनकर तीनों बाइक वहीं छोड़ कार लेकर फरार हो गए। किसी तरह ट्रक से लिफ्ट लेकर दिलीप कुमार टिब्बा पुल पहुंचे। वहां एक दुकानदार से फोन लेकर फैक्ट्री से अपने स्टाफ को बुलाया। जब वह लौटते हुए थाना साहनेवाल जाने के लिए घटनास्थल से गुजरे तो लुटेरों द्वारा छोड़ी बाइक गायब थी। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर लूट के मामले की जांच शुरु कर दी।
फैक्टरी के ताले तोड़ चुराया 40 लाख कैश
लुधियाना के ग्यासपुरा एरिया में दो दिन पहले एक फैक्टरी के ताले तोड़कर ने चोरी ने 40 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। फैक्टरी मालिकों ने पुलिस को सूचित किया। थाना डिवीजन-छह की पुलिस ने जांच के बाद न्यू राजगुरु नगर के रहने वाले प्रदीप सिंह अरोड़ा के बयान पर केस दर्ज कर लिया। प्रदीप सिंह अरोड़ा ने बताया कि वह अरीसुदाना इंडस्ट्री लिमिटेड ग्यासपुरा में तैनात हैं। छह जनवरी को आधी रात को किसी ने फैक्टरी में दाखिल होकर आफिस में तिजोरी के ताले तोड़कर उसमें से 40 लाख रुपए चोरी कर लिए। यहां काबिलेजिक्र है कि इंडस्ट्रियल एरिया में अकसर फैक्ट्रियों में चोरी, लूटपाट की वारदातें होती रहती हैं।
कॉपोर्रेट धोखाधड़ी में पूर्व सीईओ शामिल
लुधियाना पुलिस ने कपड़ों के प्रमुख एक्सपोर्टर मेसर्स सेंटेक्स इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड से जुड़े कॉपोरेंट फ्रॉड के मामले में एक्शन लिया। जिसके तहत आरोपी सुमित कुमार पर धोखाधड़ी, जालसाजी, और डेटा चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसकी जालसाजी से कंपनी को भारी नुकसान हुआ। इस मामले में शामिल अन्य पक्षों के खिलाफ जांच चल रही है। पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं बाद में कंपनी के सीईओ रहे सुमित कुमार ने कथित रूप से निजी लाभ के लिए कंपनी में साइबर स्कैम की एक साजिश रची। जांच में इस कृत्य में अन्य लोगों, जैसे उसकी पत्नी, पूजा अग्रवाल और शेर सिंह धीमान के शामिल होने की बात सामने आई। हालांकि अभी उनके खिलाफ कोई आरोप तय नहीं किए गए हैं। आरोपी सुमित कुमार पर अपने निजी वेंचर, ओडकक्रिएशंस को स्थापित करने के लिए व्यापारिक भेद, वेंडर डेटा और संवेदनशील कॉपोर्रेट जानकारी चुराने का आरोप है। यह मामला तब सामने आया, जब सेंटेक्स के एक्जिक्यूटिव्स ने कंपनी के नाम से बनाया गया एक फर्जी ईमेल खाता देखा। कथित रूप से इस ईमेल खाते का उपयोग अपमानजनक संदेश भेजने और 90 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने के लिए किया जाता था। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, उसमें खुलासा हुआ कि इन अनधिकृत व्यापारिक लेनदेनों में कथित तौर से सुमित कुमार शामिल था। जिसकी वजह से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हो रहा था। क्लाइंट्स की सूची और मूल्य के विवरण सहित चोरी किए गए डेटा का दुरुपयोग कथित तौर से व्यक्तिगत लाभ लेने और कंपनी के व्यवसाय की छवि गिराने के लिए किया जा रहा था। जिसके साथ धोखाधड़ी और वित्तीय नुकसान का सिलसिला आगे बढ़ रहा था।
————-