Listen to this article
गेंदबाजी रणनीति – क्या GT, RCB के पावर-हिटर्स को रोक पाएगी?
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उन्हें RCB के विस्फोटक टॉप ऑर्डर का सामना करना है। उनकी रणनीति का अहम हिस्सा होगा मध्य ओवरों में राशिद खान की स्पिन का इस्तेमाल करके साझेदारियाँ तोड़ना और कगिसो रबाडा की तेज़ गेंदबाजी से शुरुआत में ही बल्लेबाजों को परेशान करना। प्रभावी फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी की लंबाई में विविधता लाकर वे RCB की लय को बिगाड़ सकते हैं और उन्हें बल्लेबाज़ी-अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने से रोक सकते हैं।