बदमाशों ने साथी को छुड़ाने को चलाई थी गोली, पेशी पर कोर्ट लाई थी पुलिस
फतेहाबाद 8 जनवरी। यहां पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर गोली चला दी थी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपी को पेश करने के लिए कोर्ट में लाई थी। जहां से लौटते समय आरोपी के दो साथियों द्वारा फायरिंग की गई थी। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह के मुताबिक फतेहाबाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जिसमें एक आरोपी मनोज उर्फ मोजी ने गांव फ्रांसी के पास खुद को पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली थी। उसके बाद घायल आरोपी को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया था।
पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि जेल में बंद आरोपी रवि से उसके जीजा प्रशांत जेल में मुलाकात की थी। रवि ने अपने जीजा प्रशांत से कहा कि तुम सुमित कुमार से जाकर मिलो, वह आपको पूरा माजरा समझा देगा। प्रशांत ने रवि को छुड़वाने के लिए, मनोज उर्फ मोजी और सुमित कुमार से मिलकर पूरी साजिश रची थी। जिसके बाद तीनों ने एरिया की रेकी की थी। जिस दिन फरीदाबाद पुलिस रवि को जेल से फतेहाबाद कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी। तभी रवि का फुफेरा भाई अंकित, मनोज उर्फ मोजी और सुमित कुमार उसके छुड़ाने गए थे। जब पुलिस गांव बड़ोपल के पास नैशनल हाईवे पर बने फैमिली ढाबे पर लघुशंका के लिए रुके थे तो मौका देखकर तीनों ने रवि को छुड़वाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू की।
इसे दौरान क्रॉस फायरिंग में रवि और अंकित मौके पर मौत हो गई थी। जबकि मनोज और सुमित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों भी को काबू कर लिया है।
————