जीरकपुर 7, जनवरी : बलटाना के पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स में एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार पर पड़ोस में रहने वाले एक परिवार द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में महिला समेत उसका बेटा व बहु गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को नामजद कर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में 61 वर्षीय कौशल्या देवी निवासी पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स बलटाना ने बताया कि बीती 4 जनवरी की शाम करीब 7 बजे पड़ोस में रहने वाले दीपक नाम के व्यक्ति ने उसे घर पर किसी काम के लिए बुलाया था, लेकिन वह घरेलू काम में व्यस्त होने के चलते उनके घर नहीं गई। कुछ समय बाद दीपक, उसकी पत्नी रंजना, बेटा चिराग, दीपक का साढू और साली उसके घर के बाहर खड़े होकर उन्हें गलियां निकालने लगे। कौशल्या ने बताया कि जब वह गेट के पास गई तो वे लोग उसके घर में घुस गए और उसके व बेटे-बहु के साथ मारपीट करने लगे। उनके साथ 8-10 अज्ञात व्यक्ति भी थे, जिन्होंने उनके परिवार के साथ मारपीट की, उक्त हमलावरों ने उन पर डंडे, पंच और लात-घूंसे बरसाए। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बलटाना में बुजुर्ग महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं