Listen to this article
आरोपी महिला पुलिस मुलाजिम को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, सिटी गोहाना थाना में थी तैनात
सोनीपत 7 जनवरी। हरियाणा पुलिस में एक बार फिर खाकी पर भ्रष्टाचार का दाग लग गया। गोहाना सिटी थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर ली गई।
जानकारी के मुताबिक सोनीपत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पुलिस हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया। आरोपी महिला हेड कांस्टेबल सरला सिटी गोहाना थाना पुलिस स्टेशन में तैनात थी। आरोपी हेड कांस्टेबल सरला ने थाने में दर्ज एक शिकायत में आरोपियों के नाम हटाने की एवज में घूस ले रही थी।
आरोपी लेडी कांस्टेबल के खिलाफ गांव जागसी निवासी रविंद्र ने शिकायत थी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सोनीपत एसीबी की टीम ने महिला हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खबर लिखे जाने तक एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही थी।
————-