बरकत होम्स में कोठियों के नक्शे पास करवा कर बनाए जा रहे हैं फ्लैट
जीरकपुर 02 April: शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं और नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति ही की जा रही है। ऐसी बहुत सी उदाहरण है नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा निर्माण कर्ता को एक नोटिस देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है इसके बाद निर्माण कर्ता द्वारा अपना निर्माण कार्य मुकम्मल कर लिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला बरकत होम सोसाइटी में सामने आया है जिसमें सिर्फ कोठियों के नक्शे ही पास किया जा रहे हैं यह नक्शे ढाई मंजिल तक के पास होते हैं लेकिन निर्माण कर्ता वहां पर कोठी बनाने की बजाय फ्लैट बनाकर बेच रहे हैं और लोगों की गाड़ी कमाई हड़प करके निकल जाते हैं। इसके बाद फ्लैट खरीदने वाला सुविधाओं के लिए तरसता रहता है। यहां पर बन रहे फलेटों संबंधी एक शिकायतकर्ता द्वारा 19 मार्च 2025 को नगर कौंसिल अधिकारियों को शिकायत की गई थी इसके बाद बिल्डिंग इंस्पेक्टर शिवानी बंसल द्वारा काम बंद करवा दिया गया था और उनका सामान भी जप्त कर लिया गया था लेकिन आज दो हफ्ते के भीतर उसे निर्माण कर्ता द्वारा अपनी तीसरी मंजिल का लेंटर भी डाल दिया गया है लेकिन अधिकारियों द्वारा 12 दिनों में मौके पर कोई चेकिंग नहीं की गई। लोगों ने मांग की है कि अगर कोई अवैध तरीके से कोठियों के नक्शे पास करवा कर फ्लैट बन रहा है तो नगर कौंसिल जीरकपुर को ऐसी बिल्डिंग को सील करके एक उदाहरण पेश करना चाहिए।
इस बारे में संपर्क करने पर मदन सिंगला ने बताया कि मैंने तो यहां पर प्लॉट बेचे हैं और हमारे पास फ्लैटों के नक्शे भी हैं।
कोट्स;:::::
हमने शिकायत मिलने के बाद 19 मार्च 2025 को मौके पर जाकर निर्माण कर्ता का काम बंद करवा दिया था और निर्माण संबंधी जानकारी लेकर इस इमारत के मालिक का पता किया है। हम एक-दो दिन में इस निर्माण कर्ता को नोटिस भेजेंगे और करीब एक हफ्ता उसके जवाब का इंतजार करेंगे अगर निर्माण कर्ता द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जाता तो उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
शिवानी बंसल बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स:::
नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी 2 दिन की छुट्टी पर है आप मुझे इस मामले की डिटेल भेज दीजिए मैं इसे चेक करवा लूंगी।
कोमल मित्तल, डिप्टी कमिश्नर मोहाली।