सीनियर शिअद नेता बिक्रम मजीठिया की जेड-प्लस सिक्योरिटी वापस ली पंजाब सरकार ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुझे भी मूसेवाला की तरह मरवा दो, भड़के मजीठिया

चंडीगढ़ 1 अप्रैल। पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सिक्योरिटी वापस ले ली है। इसे लेकर भड़के मजीठिया ने कहा कि मुझे भी नामी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह मरवा डालो।

जानकारी के मुताबिक मजीठिया की सिक्योरिटी गत दिनों वापस ले ली गई थी। सरकार की इस कार्रवाई पर मजीठिया ने ने कहा कि बीते शनिवार को मेरी सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी। मेरी सिक्योरिटी में तैनात स्टाफ को बार-बार फोन कर वापस बुलाया लिया गया। उन्होंने पंजाब सरकार पर तंज कसा कि मुझे भी सिद्धू मूसेवाले की तरह मरवा दो या मेरे पर भी सुखबीर सिंह बादल की तरह अटैक करा दो, लेकिन मैं बोलने से नहीं रुकूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं जो मुद्दे उठाता हूं, वह उन्हें आगे भी उठाता रहूंगा। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर भी इस एक्शन को लेकर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा। साथ उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अब उन पर कोई दूसरा झूठा केस डालने की तैयारी में है, लेकिन वह उसमें भी बरी होकर निकलेंगे।

———–

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया