watch-tv

मुकंदपुर में पड़ोसी परिवार के लोगों ने घर में घुसकर एक पड़ोसी और उसकी पत्नी को डंडों से किया हमला 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जख्मी पड़ोसी रामकुमार पुत्र स्वर्गीय बरखाराम और उसकी पत्नी सीमा दोनों को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती

 

डेराबस्सी  07 Jan : नजदीकी गांव मुकंदपुर में पड़ोसी परिवार के लोगों ने घर में घुसकर एक पड़ोसी और उसकी पत्नी को डंडों से पीटा। जख्मी पड़ोसी रामकुमार पुत्र स्वर्गीय बरखाराम और उसकी पत्नी सीमा दोनों को डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामकुमार का आरोप है कि पंचायती चुनाव की रंजिश में उसके परिवार को निशाना बनाया गया। वह आम आदमी पार्टी समर्थक हैं जबकि मारपीट करने वाले कांग्रेस समर्थक हैं जिनका उम्मीदवार सरपंच चुनाव हार गया था। डेराबस्सी पुलिस ने जख्मी पति-पत्नी के बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दिए।

 

मारपीट की 5 मिनट की वीडियो फुटेज दिखाते हुए जख्मी रामकुमार ने बताया कि पड़ोसी परिवार उसके साथ चुनावी रंजिश रखता है क्योंकि उनका समर्थक कैंडिडेट सरपंच का चुनाव हार गया था। जानबूझकर नाली का कूड़ा निकाल कर उसके घर के आगे रखा जा रहा था। उसने आज एतराज किया तो डंडे लेकर पड़ोस के दो भाई, भतीजों व महिलाओं के साथ उसके घर में आ घुसे। उस समय घर पर वह और उसकी पत्नी सीमा ही मौजूद थे। पड़ोसी परिवार की महिलाओं, पुरुषों और युवा लड़कों ने डंडों से उस पर हमला किया। छुड़ाने आई उसकी पत्नी के भी हाथ और बाजू पर चोट है। हालांकि रामकुमार ने हमलावरों पर उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया परंतु पुलिस इस बारे बयान दर्ज करने के बाद पडताल करेगी। फिलहाल दोनों पति-पत्नी डेराबस्सी सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

फोटो सहित ; चुनावी रंजिश को लेकर जख्मी रामकुमार डेराबस्सी सिविल अस्पताल में

Leave a Comment