बुजुर्गों का सैर करना और बच्चों का खेलना हुआ दुर्लभ
ढकोली हेल्थ सेंटर में रोजाना 4 से 5 डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं
राहुल मेहता
जीरकपुर, 07 Jan – आए दिन स्ट्रे डॉग्स द्वारा लोगों को काटने के मामले सामने आ रहे हैं इसकी वजह यह है कि सोसायटी के ही रहने वाले कुछ लोग आवारा कुत्तों को रोजाना खाना डालते हैं जिससे वह कहीं और नहीं जाते बल्कि उसी जगह पर रहना शुरू कर देते हैं.। ऐसा ही मामला कल शिवालिक विहार से सामने आया जहां अपने घर के बाहर ही सैर कर रही महिला को आवारा कुत्तों द्वारा काटा गया.। जिसके बाद महिला ने सोसायटी में लोगों द्वारा खाना डालने की शिकायत जीरकपुर पुलिस थाना में दी.। आए दिन जीरकपुर में कई डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद भी जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी चुप्पी साधे बैठी है.। ऐसे में जीरकपुर म्युनिसिपल कमेटी या मोहाली प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.। क्योंकि जीरकपुर के शिवालिक विहार पार्क में भी आवारा कुत्तों ने अपना अड्डा बना रखा है जिससे लोग डरते हुए वहां भी सैर करने नहीं जाते और न ही अपने बच्चों को खेलने भेजते हैं.।