ट्रैक्टर ट्राली से टकराए बाइक सवार दो युवकों में बाइक चालक युवक की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 31 March: बरवाला रोड पर कुड़ावालां के समीप बीती देर रात एक ट्रैक्टर ट्राली से टकराए बाइक सवार दो युवकों में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों ने इन दोनों के जबरन सेलफोन छीने और फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकारी मुताबिक 19 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र शिव मंगल सिंह वासी बरबटापुर, जिला हरदोई, यूपी यहां कुड़ावालां में परिवार सहित किराए पर रह था। नितिन जोमेटो कंपनी में था। उसके दोस्त यश ने बताया कि वे दोनों एक डिलीवरी देने जा रहे थे। नितिन बाइक चला रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर ट्राली बैक हो रही थी जिसके पीछे उनकी बाइक टकरा गई। दोनें जख्मी हो गए। यश के मुताबिक जब वे सड़क किनारे मौजूद थे तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से तीन युवक उतरे और उनसे दोनों सेलफोन छीनकर कार में फरार हो गए। पुलिस हवलदार रणजीत सिंह के अनुसार घरवालों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि नितिन की मौत सड़क हादसे में हुई है या किसी और कारण से। एकाएक इसे उल्टी दस्त हुई। डॉक्टर्स का कहना है कि लीवर डैमेज होने को मौत का कारण माना जा रहा है। यह पूछने पर कि यश व नितिन के फोन छीने गए हैं, रणजीत ने कहा कि दोनों के फोन जरुर गायब हैं परंतु मामला शकी जान पड़ता है। अभी पड़ताल जारी है। फिलहाल, बीएनएस 194 के तहत केस दर्ज कर बॉडी को पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है।

79वां स्वतंत्रता दिवस सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया शहीद-ए-आजम स्मारक, खटकड़ कलां में श्रद्धांजलि अर्पित की पंजाब भर के आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 5000 कार्यकर्ताओं और सहायकों की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू की जाएगी पंजाब सरकार खटकर कलां सहित पांच जिलों में राजमार्गों पर पौधारोपण के लिए पायलट परियोजना शुरू करेगी खेल गतिविधियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे जीवनजोत कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति विरोधी अभियान – 600 से अधिक बच्चों को बचाया गया, उनके माता-पिता को सौंपा गया, स्कूलों में दाखिला दिलाया गया