महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा ने डायरेक्टर लगाए यौन शोषण के आरोप, गिरफ्तार, बोली – 3 बार कराया अबॉर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली 31 मार्च। प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई मध्यप्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा (45) को सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सनोज के खिलाफ युवती ने गाजियाबाद थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। युवती के मुताबिक हीरोइन बनाने के नाम पर सनोज ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। मुंबई में उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान तीन बार गर्भपात भी कराया। जिस घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है, वह 18 फरवरी 2025 को हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

डायरेक्टर ने आत्महत्या की धमकी दी
28 साल युवती ने शिकायत में बताया कि साल 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म डायरेक्टर से पहचान हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा है। जब सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार किया, तो उसने आत्महत्या की धमकी दी। डर के मारे उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया। फिर से आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया।

नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, वीडियो-फोटो भी बनाए
पीड़िता का कहना है कि झांसी से आरोपी सनोज मिश्रा उसे रिसॉर्ट ले गया। यहां नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, वीडियो-फोटो भी बना लिए। धमकी दी कि अगर विरोध किया, तो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगह बुलाकर रेप किया। यही नहीं, उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया। इसी उम्मीद में वो मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी। यहां भी वो उसका शोषण करता रहा। कई बार मारपीट भी की। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने तीन बार गर्भपात भी कराया। फरवरी 2025 में उसे छोड़ दिया। उसने धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।

द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा को ऑफर
महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुई महेश्वर की मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ऑफर की। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाएंगी। एक महीने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है।