शिव नगर कॉलोनी के निवासियों द्वारा छह महीने से तैयार ट्यूबवेल को चालू करने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्यूबवेल चालू न होने की स्थिति में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या होगी

अवतार धीमान

ज़ीरकपुर 30 March :  नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 के तहत पड़ने वाले पीरमुच्छला क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी में लगे ट्यूबवेल को छह महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक चालू नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र के निवासियों में भारी रोष है।

 

क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि नगर प्रशासन ने उनकी पानी की समस्या को हल करने के लिए ट्यूबवेल तो लगवा दिया, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी इसे बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है। उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए बिना देर किए इस ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन तुरंत जारी करने की मांग की है ताकि आगामी गर्मी के दिनों में उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।

 

आज शिव नगर कॉलोनी के निवासियों के साथ मौके पर मौजूद पार्षद गुरप्रीत कौर के पति गुरसेवक सिंह पुनीया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नगर परिषद ने पीरमुच्छला क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए ट्यूबवेल पास किया था। उन्होंने बताया कि यह ट्यूबवेल लगभग छह महीने से तैयार पड़ा है, लेकिन बिजली कनेक्शन न होने के कारण यह बेकार साबित हो रहा है।

 

उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने इस ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी राशि भी जमा करवा दी है, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक इसका कनेक्शन नहीं किया है। पुनीया ने बताया कि फिलहाल गांव पीरमुच्छला और इसकी आसपास की सोसाइटियों व कॉलोनियों को पीने का पानी सप्लाई करने के लिए केवल एक ही ट्यूबवेल लगा हुआ है।

 

आगामी गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष उदेवीर सिंह ढिल्लों ने शिव नगर कॉलोनी में एक ट्यूबवेल मंज़ूर कर इसे लगवाया था, लेकिन इतने समय बाद भी यह ट्यूबवेल चालू नहीं हो सका है। पुनीया ने कहा कि यदि जल्द ही इस ट्यूबवेल को चालू नहीं किया गया तो आगामी गर्मी के मौसम में पीरमुच्छला क्षेत्र के निवासियों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

 

उन्होंने आम आदमी पार्टी के हल्का विधायक कुलजीत सिंह रंधावा से भी मांग की कि वे इस ट्यूबवेल को जल्द से जल्द चालू करवाने के लिए ज़ीरकपुर नगर परिषद और पावरकॉम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दें, ताकि क्षेत्र के निवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।

 

इस मामले को लेकर जब ज़ीरकपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा शिव नगर में लगे ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन देने हेतु पावरकॉम को सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जा चुकी है। वे सोमवार को ही इस ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन जारी करवाने के लिए पावरकॉम के अधिकारियों से संपर्क करेंगे।

 

वहीं, पावरकॉम के एक्सईएन एस.एस. बैन्स ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यदि नगर परिषद ने ट्यूबवेल का कनेक्शन जारी करने के लिए सिक्योरिटी राशि जमा करवा दी है, तो जल्द ही वहां ट्रांसफार्मर लगाकर इसका कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह