निमाना ग्रुप ने सेखपुरा स्कूल के छात्रों को किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 30 March : निमाना ग्रुप द्वारा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गांव सेखपुरा में परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मनप्रीत बानी संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे और बच्चों की हौसला बढ़ाया ।

कार्यक्रम के दौरान निमाना ग्रुप ने कक्षा 1 से कक्षा 5 तक प्रथम तीन स्थान पर आने वाले बच्चों को सनमान चिन्ह व कॉपी सहित स्टेशनरी देकर बधाई दी वही शेष बच्चों को भी स्टेशनरी वितरित की। ग्रुप ने स्कूल में नवनिर्मित कमरों के लिए ट्यूब लाइटें भी भेंट की। पिछले वर्षों निमाणा ग्रुप ने इस स्कूल में इन्वर्टर लगाया था। बन्नी संधू ने विद्यार्थियों को पढ़ाई और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का समय मशीनी युग हो गया है और इस युग में साक्षर होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर बलविंदर सिंह, पवन पम्मा, नरिंदर कुमार बब्बू, गुरप्रीत सिंह, शौकत खान अमलाला, अमन शेखपुरा, रोकी धीमान करकौर, सोमा ठेकेदार व स्कूल स्टाफ मौजूद था।

 

फोटो कैप्शन::निमाना ग्रुप के सदस्य छात्रों को सम्मानित करते हुए।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया