watch-tv

भारत के प्रथम विश्व शांति केंद्र का निमंत्रण! नाकोड़ा भैरवनाथ को समर्पित किया, 2 मार्च को होगा उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

*आचार्य लोकेश मुनि ने श्री नाकोड़ा तीर्थ में नव वर्ष पर देश वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।*

*आचार्य लोकेश मुनि ने वैश्विक स्तर पर जैन धर्म एवं देश का गौरव बढ़ाया है- आचार्य कीर्ति चन्द्र सूरी महाराज*

 

*नव वर्ष पर जन्मभूमि पचपदरा की गौशाला में डॉ आलोक ड्रोलिया ने एक लाख ग्यारह हजार के अनुदान की घोषणा की।*

 

दिल्ली /नाकोड़ा 1 जनवरी :  विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेश मुनि पच्छिमी सभ्यता के नव वर्ष के शुभारंभ पर विश्व विख्यात श्री नाकोड़ा तीर्थ पहुंचें तथा देश-दुनियाँ में अमन, सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा नव निर्मित भारत के प्रथम *विश्व शांति केंद्र* के उद्घाटन समारोह का पहला निमंत्रण श्री नाकोड़ा भैरवनाथ मंदिर में समर्पित किया जिसका उद्घाटन 2 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र गुरुग्राम में होगा।

प्रखर चिंतक, लेखक, विश्वविख्यात जैनाचार्य डॉ लोकेश मुनि भारत के महारथी सम्मान” से सम्मानित होने के बाद पहली बार अपनी जन्मभूमि पचपदरा पहुंचे उनके साथ प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ. आलोक ड्रोलिया भी साथ थे, उन्होंने गौशाला में गौवंश को गुड़ खिलाकर सेवा की एवं गौशाला को एक लाख ग्यारह हजार रुपए के अनुदान की घोषणा की। आचार्यश्री ने ओसवाल भवन में नव निर्वाचित अध्यक्ष गौतम सालेचा, महामंत्री महेंद्र चोपड़ा सहित उपस्थित सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष का मंगलपाठ सुनाया और जन्मभूमि के विकास के लिए शुभकामनाएँ दीं।

राजस्थान के लिए यह गौरव का विषय है कि उसकी माटी के सपूत आचार्य लोकेश मुनि द्वारा स्थापित अहिंसा विश्वभारती संस्था ने भारत का पहला *‘विश्व शांति केंद्र’* दिल्ली एनसीआर रीजन के गुरुग्राम में निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। तथा उद्घाटन समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। 2 मार्च 2025 को आयोजित उद्घाटन समारोह में विश्व विख्यात धर्मगुरु आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर संत, पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव देव संत, वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उद्योगपति, समाजसेवी सहित देश दुनिया की विशिष्ट हस्तियाँ भाग लेंगे।

 

प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्योगपति डॉ आलोक ड्रोलिया ने आचार्य लोकेश मुनि की जन्मभूमि पचपदरा, दीक्षा भूमि बालोतरा एवं शिक्षा भूमि जोधपुर वासियों से भारत के प्रथम सप्त मंजिले विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।

 

इस अवसर पर ओसवाल समाज के अध्यक्ष गौतम सालेचा, महामंत्री महेन्द्र चौपड़ा आदि पदाधिकारियों ने आचार्य लोकेश मुनि एवं समाजसेवी डॉ. आलोक ड्रोलिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आचार्य श्री कीर्ति चन्द्र सूरी, दिव्य तपस्वी आचार्य श्री हंस रत्न सूरी महाराज सहित सभी संतों को विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण देकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर आचार्य कीर्ति चन्द्र सूरी एवं दिव्य तपस्वी आचार्य हंस रत्न सूरी महाराज ने कहा कि आचार्य लोकेश मुनि ने वैश्विक स्तर पर जैन धर्म एवं देश का गौरव बढ़ाया है, उसकी हम सभी अनुमोदना करते है।

आचार्य लोकेश मुनि नाकोड़ा तीर्थ की यात्रा के पश्चात बालोतरा, पचपदरा के मार्ग से जोधपुर पहुचे एवं एक दिवसीय राजस्थान यात्रा सम्पन्न कर, दिल्ली के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान किया।

 

Leave a Comment